CM योगी ने UP के चार रेलवे स्टेशन के नाम बदले

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद शहर का नाम बदलने के बाद अब वहां के रेलवे स्टेशन का भी नाम भी बदल दिया है। प्रयागराज जनपद के तहत आने वाले इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद सिटी, इलाहाबाद छिवकी और प्रयागघाट के नाम में बदलाव किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अब रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज छिवकी और प्रयागराज संगम के नाम से जाने जाएंगे। प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि इस बाबत लोक निर्माण विभाग ने केंद्र सरकार से एनओसी मिलने के बाद अधिसूचना जारी कर दी है।

आपको बताते जाए कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने गत वर्ष मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया था। वहीं, इस साल जनवरी में यूपी कैबिनेट ने मुगलसराय तहसील का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय तहसील करने का निर्णय किया है।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-21 21:59:28

प्रतिकृया दिनुहोस्