व्यस्त बाजारों व माइक्रो कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण

दैनिक जागरण

नई दिल्‍ली

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने शहर में स्थापित किए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन तथा व्यस्त बाजारों का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा और एसडीएम राकेश कुमार सैनी भी मौजूद रहें। कई जगह शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था तो कहीं पर लोग मास्क का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं करते पाए। उपायुक्त ने लोगों को कोरोना महामारी बचाव के लिए लागू किए गए नियमों का पालन करने की कड़ी हिदायत दी। साथ ही, प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों को लेकर संतुष्टि व्यक्त की।

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने शिवाजी कॉलोनी, जनता कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, आदर्श नगर, हकीकत नगर, झज्जर चुंगी के साथ-साथ अम्बेडकर चौक से छोटूराम चौक, शांतमई चौक, किलारोड़, भिवानी चौक, माल गोदाम रोड़, पुराना बस अड्डा, हिसार बाईपास, जींद बाईपास, सुखपुरा चौक, गोहाना अड्डा आदि का निरीक्षण किया। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के ²ष्टिगत सभी प्रबंध किए गए है। बाजारों में ग्रामीण क्षेत्र से लोगों की आवाजाही में कमी आई है तथा बाजारों में भीड़ कम हुई है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सभी दुकानदारों द्वारा मास्क के प्रयोग के साथ-साथ सैनिटाइजर तथा दो गज की दूरी का भी पालन किया जा रहा है।

प्रकाशित तारीख : 2021-04-30 06:13:00

प्रतिकृया दिनुहोस्