निकाली गई बिंदकी में शिव जी की बरात: जगह-जगह हुआ स्वागत

महाशिवरात्रि पर्व पर गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से भगवान शिव की बारात निकाली गई। यह बारात शहर के प्रमुख मार्गो में घूमी जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया। लोगों ने काउंटर लगाकर प्रसाद भी बांटा। शिव बारात में भगवान शिव, पार्वती, राधा, कृष्ण, कालीजी आदि की सुंदर झांकियां शामिल थी।

महाशिवरात्रि का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगवान शिव की बारात मोहल्ला छिपहटी मोहल्ले से निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ धूमधाम और हर्षोल्लास से निकाली गई भगवान शिव की बारात मोहल्ला बजरिया, खजुहा चौराहा, मुगल रोड होते हुए ललौली चौराहा पहुंची, यहां से तहसील रोड, गांधी चौराहा, बजाजा गली, किराना गली होते हुए फाटक बाजार, मेन बाजार होते हुए पुनः खजुहा चौराहा होते हुए बजरिया होकर छिपहटी मोहल्ले में समाप्त हुई।

भगवान शिव की बारात में भगवान शिव पार्वती की झांकी, मां काली देवी की झांकी के साथ अन्य तमाम झांकियां चल रहे थे। युवा मोर्चा कमेटी छिपहटी द्वारा निकाली गई शिवजी की बारात में प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर, अनिल सूर्या, अनमोल, रामबाबू, अरविंद कुमार, छोटू, देवा, रिंकू, गोलू, संदीप सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

उधर महाशिवरात्रि को लेकर सुबह से ही श्रद्धा और विश्वास के चलते उल्लास का वातावरण था। जिले में डूंडेस्वरधाम, थव ईशवर, तांबेशवर, गूढ़ेशवर, आदि शिव मंदिरों में लोग सुबह से ही पूजा आराधना करने पहुंचने लगे थे।

एसडीएम  प्रहलाद सिंह, तहसीलदार गणेश प्रसाद सिंह, नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला,गिरीश पाण्डेय, राजेंद्र सिंह सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी और श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे। वहीं गांधी चौराहे के निकट स्थित बाबा कुटी धाम में भी श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया, नगर पालिका परिषद भवन के समीप स्थित मंदिर में भी लोगों ने भगवान शिव की पूजा आराधना की प्रसाद बांटा गया।

इसके अलावा नगर के ललौली रोड स्थित कैलाश शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। इसके अलावा बिन्दकी नगर के मोहल्ला मीरखपुर स्थित किलेश्वर धाम में भगवान शिव के भक्तों की भीड़ देखी गई लोगों ने पूजा अर्चना किया और बेल पत्ती देव धतूरा सहित तमाम फल चढ़ाए लोगों ने दुग्ध अभिषेक तथा जलाभिषेक भी किया।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-22 09:51:38

प्रतिकृया दिनुहोस्