संजय राउत ने की मनपा शिक्षा विभाग की तारीफ

उच्च पदों पर काम करने वाले अधिकांश लोगों की शिक्षा मनपा स्कूलों या जिला परिषद के स्कूलों में हुई है। इसलिए छात्रों के सर्वांगीण विकास में मनपा के शिक्षा विभाग की अहम भूमिका है। विक्रोली के टैगोर नगर में बीएमसी द्वारा निर्मित सीबीएसई मुंबई पब्लिक स्कूल का लोकार्पण करते हुए सांसद संजय राऊत ने अपने विचार व्यक्त किए। शिवसेना नगरसेविका सुवर्णा करंजे के प्रयासों से, टैगोर नगर, विक्रोली (पूर्व) के  सीबीएसई मुंबई पब्लिक  स्कूल के उद्घाटन के अवसर पर महापौर किशोरी पेडणेकर, विधायक रमेश कोरगांवकर, शिक्षाधिकारी महेश पालकर सुनील राउत, एस विभाग के सहायक आयुक्त विभास आचरेकर उपस्थित थे।

संजय राउत ने कहा कि इस स्थान पर स्कूल के लिए खाली पड़ी जमीन को नागरिक डंपिंग ग्राउंड के  तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। शिवसेना नगरसेविका ने उसे डंपिंग ग्राउंड से सकूल बना कर सार्थक कर दिया है। नगरसेविका शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के तालीम की सदस्य हैं, उन्होंने कहा कि वह हमेशा नागरिकों के अधिकारों और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहती हैं। राउत ने कहा कि मुझे विश्वास है कि मनपा के स्कूल में पढ़ने वाला छात्र दुनिया के किसी भी स्कूल से कमतर नहीं होगा।  महापौर किशोरी पेडणेकर ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आज का छात्र देश का भविष्य है। इसके  शैक्षिक ढांचे को सुधारने के लिए पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के प्रयास से  बीएमसी द्वारा शुरू किया गया सीबीएसई स्कूल इसका उदाहरण है, उन्होंने कहा कि भविष्य में छात्रों की संख्या बढ़ेगी इसलिए कक्षाओं की संख्या बढ़ाने पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

प्रकाशित तारीख : 2021-07-09 06:48:00

प्रतिकृया दिनुहोस्