ताहिर इमरान ने हैट्रिक लेकर रचा ​इतिहास

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज इमरान ताहिर ने क्रिकेट में एक और मुकाम अपने नाम कर लिया है। इमरान इस समय इंग्लैंड में जारी 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में अपनी घातक गेंदबाजी के ​चलते बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। इमरान ने बर्मिंघम फीनिक्स की ओर से खेलते हुए कमाल की गेंदबाजी की और सोमवार को वेल्श फायर के खिलाफ खेलते हुए न सिर्फ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया, बल्कि उन्होंने टूर्नामेंट में पहली बार पांच विकेट भी हासिल किया।

ताहिर में इस टूर्नामेंट में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। ताहिर ने वेल्श फायर के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में 19 गेंदों पर 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने 10 गेंदें डॉट भी डाली। उन्होंने अपनी हैट्रिक के दौरान वेल्स फायर के बल्लेबाज कैस अहमद, मैट मिलनेस और डेविड पेन को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। बर्मिंघम फीनिक्स से मिले 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फायर की टीम 74 गेंदों में महज 91 रन पर सिमट गई। ताहिर के इस कमाल की गेंदबाजी के दम पर बर्मिंघम फीनिक्स ने वेल्स फायर को 93 रनों से हराकर प्वाइंटस टेबल में टॉप स्थान हासिल कर लिया।

प्रकाशित तारीख : 2021-08-11 07:48:00

प्रतिकृया दिनुहोस्