बस पर गिरा मौत का पहाड़

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार को बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। लैंडस्लाइड में एक बस और अन्य वाहनों के चपेट में आ जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। स्‍टेट िड‍जास्‍टर मैनेजमेंट फोर्स के निदेशक कुमार मोखता ने बताया कि बचाव अभियान के शुरुआती घंटों में कम से कम 10 लोगों को घायल अवस्था में मलबे में से निकाला गया और पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही बताया कि 10 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात करके वहां के हालात के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। 

मलबे में फंसी बस हिमाचल रोडवेज की है, जो मूरंग से हरिद्वार जा रही थी। एक बस, एक ट्रक, बोलेरो और 3 टैक्सियों पर चट्टानें गिरी हैं। हिमाचल सरकार ने रेस्क्यू के लिए उत्तराखंड और हरियाणा सरकार से हेलिकॉप्टर मांगे हैं।

प्रकाशित तारीख : 2021-08-12 07:05:00

प्रतिकृया दिनुहोस्