अफगानिस्‍तान से अब दोहा के रास्‍ते स्‍वदेश लौट रहे हैं 146 भारतीय

India in Qatar

अफगानिस्‍तान पर तालिबान के कब्‍जे के बाद वहां खराब होते सुरक्षा हालात के बीच लोग बड़ी संख्‍या में बाहर निकल रहे हैं।

भारत न केवल अपने नागरिकों की सुर‍िक्षत वापसी में जुटा हुआ है, बल्कि उन अफगान नागरिकों को भी मदद मुहैया करा रहा है, जो मुल्‍क छोड़ना चाहते हैं। भारत रविवार को तीन उड़ानों के जरिये दो अफगान सांसदों सहित 392 लोगों को लेकर देश आया। 146 भारतीय नागरिकों को लेकर एक और विमान देश पहुंचने वाला है।

विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, विमान में 146 भारतीय सवार हैं, जिन्‍हें अफगानिस्‍तान से पहले कतर की राजधानी दोहा ले जाया गया। अब दोहा से उन्‍हें वापस भारत लाया जा रहा है।

अफगानिस्‍तान से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए भारत ने अमेरिका, कतर, ताजिकिस्‍तान और कई अन्‍य मित्र देशों के साथ मिलकर आपसी समन्‍वय से अभियान चलाया है। विमान के मध्‍यरात्र‍ि के बाद से लेकर सोमवार सुबह 5:10 बजे के बीच भारत लौटने का अनुमान है।

प्रकाशित तारीख : 2021-08-23 06:42:00

प्रतिकृया दिनुहोस्