महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के आदेश जारी

File Photo
File Photo

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बवाल पैदा हो गया है।

नारायण राणे के खिलाफ गिरफ्तारी की खबर पर खुद नारायण राणे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा मैंने कोई गुनाह नहीं किया। मेरे खिलाफ केस दर्ज हुआ है, मुझे ही पता नहीं।

सारे मीडिया में रात से शुरू है कि यहां गिरफ्तारी का आदेश दिया गया, यहां केस दर्ज हुआ, वगैरह-वगैरह। जिस सीएम को यह पता नहीं कि देश को आजाद हुए कितने साल हुए, यह देश का अपमान नहीं? यह राष्ट्रद्रोह है।

इस पूरे मामले में मेरी बदनामी हुई है उलट मैं केस दर्ज करवाऊंगा। आगे नारायण राणे ने कहा कि ‘कान के नीचे लगाना’ बोलना कोई गुनाह नहीं होता।

इस बीच राणे के थप्पड़ मारने वाले बयान से राज्य में शिवसेनिक आक्रामक हो गए हैं।

नासिक में भाजपा कार्यालय में आकर शिवसैनिकों ने पत्थरबाजी की, तोड़फोड़ की और राणे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसकेसाथ ही सांगली में राणे के स्वागत में लगे पोस्टरों पर स्याही फेंक दी। इस पर जवाब देते हुए राणे ने कहा कि शिवसेना की यही मर्दानगी है क्या?

शिवसेना से मैं घबराता नहीं। शिवेसना आक्रामक है तो मैं डबल आक्रामक हूं। इतना कह कर नारायण राणे अपनी जनआशीर्वाद यात्रा के लिए आगे निकल गए।

प्रकाशित तारीख : 2021-08-24 11:07:00

प्रतिकृया दिनुहोस्