बच्चों के कपडे़ भले साधारण हो शिक्षा अच्छी दिलाओ- एसडीएम

छात्रों ने रंगमंच पर दिया देश भक्ति का संदेश

चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्हे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर देखने वालों का दिल जीत लिया।

कस्बे के मोहल्ला गढ़ी  स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ रविवार को उपजिलाधिकारी बिंदकी प्रहलाद सिंह सी पी एस की डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती की मूर्ति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

तत्पश्चात विधालय परिवार के सभी शिक्षकों की मौजूदगी में केक सेरेमनी का कार्यक्रम कर रंगारंग कार्यक्रम की शुरुवात की गई। छात्र छात्राओं ने सरस्वती  वंदना,स्वागत गीत, देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर सब का मन मोह लिया। एस डी एम बिंदकी प्रहलाद सिंह ने अभिवावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भले ही मकान न बन पाए, भले ही कपड़े साधारण पहनिए पर बच्चों को अच्छी शिक्षा अवश्य दिलवाये अगर आपके बच्चे शिक्षित हो जाएंगे तो आपका जीवन निश्चय ही सफल हो जाएगा।

इस मौके पर संजय श्रीवास्तव अब्दुल्लाह जाफरी ,जौहर रज़ा, पूर्व चेयरपर्सन शाहीन हसन, आबिद हसन,रामेंद्र, राजेन्द्र निगम, सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ, अभिवावक गण एवम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-25 00:00:22

प्रतिकृया दिनुहोस्