उल्हासनगर मनपा में भाजपा को झटका

उल्हासनगर मनपा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है. बुधवार को पूर्व विधायक पप्पू कालानी की बहू और पूर्व महापौर पंचम कालानी के साथ 22 नगरसेवक राकांपा में शामिल हो गए. राकांपा नेता और गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड की उपस्थिति में सभी नगरसेवकों ने राकांपा की सदस्यता ग्रहण की. चुनाव से पहले इतने बड़ी संख्या में नगरसेवकों का राकांपा में जाना भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पप्पू कालानी की बहू और पूर्व महापौर पंचम कालानी भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुने गए थे इसलिए राकांपा में शामिल होने से पहले उन्होंने मनपा आयुक्त को इस्तीफा सौंपा। 

पूर्व महापौर के साथ 22 नगरसेवकों के राकांपा में शामिल होने पर आव्हाड ने कहा कि उल्हासनगर मनपा में अब राकांपा का झंडा फहराएगा। कालानी परिवार के आने से शहर में पार्टी को मजबूती मिलेगी। मौजूदा समय में उल्हासनगर मनपा में कालानी गुट के पास 22 और राकांपा के 10 कुल मिलाकर 32 नगरसेवक हो गए हैं। पूर्व विधायक पप्पू कलानी के जेल से छूटने के बाद उल्हासनगर में राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। चार दिन पहले राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड ने उल्हासनगर जाकर पप्पू कलानी से मुलाकात की थी. इसके चलते भाजपा को मनपा की सभी समितियों को खोना पड़ा। टीम ओमी कालानी के 9 पार्षदों ने महाविकास अघाड़ी को वोट दिया और शिवसेना की लीलाबाई आशान को मेयर चुना। इसलिए भाजपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा।

प्रकाशित तारीख : 2021-10-28 08:03:00

प्रतिकृया दिनुहोस्