पुनरीक्षण अभियान में अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: उपजिलाधिकारी

आज विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के प्रथम दिवस पर उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार द्वारा बूथों का निरीक्षण किया गया।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के प्रथम दिवस गांवों के मतदाता बूथों पर हालांकि लोग कम आए। लेकिन कस्बा बिंदकी के बूथों पर हलचल रही। प्राथमिक विधालय दरवेशाबाद में स्कूल बंद मिला। बी एल ओ बाहर बैठी मिली।

उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम द्वारा मौके पर पहुंच कर स्कूल खुलवाया गया। प्रधानाध्यापिका  सुमन के  अनुपस्थिति होने पर उपजिलाधिकारी श्री निगम द्वारा कार्यवाही की बात कही गई है।

उच्च प्राथमिक विद्यालय दरवेशाबाल के बी एल ओ सत्यप्रकाश अनुपस्थित रहे ।जो कर्मचारी अनुपस्थित रहे हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही
सुपरवाइजर से रिपोर्ट लेकर जो भी बी एल ओ / पदाभिहित अनुपस्थित रहे हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को जानकारी देंगे जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम ने बताया कि निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण अभियान में कर्मचारी लापरवाही करेगा या अनुपस्थिति रहेगा उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।

प्रकाशित तारीख : 2021-11-07 18:59:00

प्रतिकृया दिनुहोस्