मण्डलायुक्त ने रारा चांदपुर दलीपुर गौ-आश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण

मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल प्रयागराज संजय गोयल ने गौ-आश्रय स्थल रारा-चांदपर दलीपुर विकास खण्ड भिटौरा-फतेहपुर का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौवंशोे के स्टॉक रजिस्टर, गौवंश के अंकित संख्या रजिस्टर, भूसा  भंडारण रूम,  पशु आहार की उपलब्धता,पीने का पानी आदि व्यवस्था को देखा। जिसमे पाया गया कि गौशाला में 429 गौवंश संरक्षित है, भूषा 65 कुन्तल, पशु आहार 21 कुन्तल (खरी, चुनी, चोकर, दाना 01 कुंतल 60 किलोग्राम), गौवंश पालक-10 और 04 सफाई कर्मी  लगे है।

उन्होंने कहा कि  गौवंशो के स्वास्थ्य की जाँच नियमित करे। रजिस्टर में नंदी, गाय, गर्भवती/धात्री गायो को अलग-अलग दर्ज करें। उन्होंने गौपालको से  बातचीत किया उनके भुगतान के बारे मे पूछा और अक्टूबर माह तक भुगतान हो गया है। गौवंश के लिए हरे चारे की बुआई की गई।

गौवंश स्थल में साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश संबंधितो दिये। ठंड से बचाव की व्यवस्थाओ को और सुदृण किया जाय जिससे समस्त गोवंश सुरक्षित और स्वास्थ्य रह सके। 

उक्त के पश्चात मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल प्रयागराज  संजय गोयल जी ने 33 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कालेज नेवलापुर का निरीक्षण किया । जिसमें बाउंड्रीवाल व समतलीकरण कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने विद्युत की जानकारी ली जिसमे जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्ययोजना में 245 किलोवाट का कनेक्शन प्रस्तावित है उन्होंने निर्देश दिए कि आवश्यकता अनुसार  किलोवाट लिया जाए। उन्होंने कहा नक्शे में दर्शाये गए कार्यो को चरणबद्ध तरीके से कराये जाए। 

इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस श्री नवनीत सेहरा, सुश्री निधि बंसल, जिला विकास अधिकारी श्री ए.के. निगम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहे।

प्रकाशित तारीख : 2021-11-09 21:10:00

प्रतिकृया दिनुहोस्