छठवें सेरो सर्वे से एंटीबॉडी की जांच

File Photo
File Photo

कोरोना रोधी टीका लेने के बाद मुंबईकरों में कितनी एंटीबॉडी का निर्माण हुआ है, इसका पता करने के लिए मनपा प्रशासन छठवां सेरो सर्वे करेगी। इस जांच से बूस्टर डोज की जरूरत का पता चलेगा।

मनपा वैक्सीन की एक डोज लेने वाले, दोनों डोज लेने वाले और एक भी डोज नहीं लेने वाले लोगों के एंटीबॉडी की जांच करेगी। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि छठवें सेरो सर्वे से हमें कोरोना को समूल नष्ट करने में मदद मिलेगी। बता दें कि अब तक मुंबई में डेढ़ करोड़ टीका लगाया जा चुका है।

92 लाख 4 हजार 950 लोगो ने वैक्सीन का पहला डोज लिया है जबकि 58 लाख 62 हजार 933 लोगों ने वैक्सीन का दोनों डोज लिया है।  पिछले दिनों वैक्सीन का बूस्टर डोज दिए जाने की चर्चा जोरो पर थी। एंटीबॉडी की जांच दिसंबर और जनवरी के बीच किये जाने की जानकारी काकानी ने दी। सेरो सर्वे मुंबई के सभी 24 वार्ड में किया जायेगा और मुंबईकरों में पैदा होने वाले एंटीबॉडी के प्रतिशत का अध्ययन किया जाएगा जिससे यह साफ़ होगा की वैक्सीन कितनी उपयोगी है।

 

प्रकाशित तारीख : 2021-11-11 07:11:00

प्रतिकृया दिनुहोस्