बचाना है जमाई और काली कमाई...

File Photo
File Photo

ड्रग्स केस को लेकर नवाब मलिक की ओर से जारी निजी हमलों का महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी ने ट्विटर पर तंज कसते हुए जवाब दिया है। अमृता फड़नवीस ने नवाब मलिक पर तंज कसते हुए कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ जमाई और काली कमाई को बचाने का है। अमृता ने ट्वीट किया, 'बिगड़े नवाब ने- प्रेस कॉन्फ़्रेन्स पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स, प्रेस कॉन्फ़्रेन्स पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स बुलाई। लेकिन हर बार झूठ और मक्कारी की ही बाते हमे सुनाई। लक्ष्य इनका एक ही है, मेरे भई- बचाना है इन्हें अपना जमाई और काली कमाई!' इससे पहले देवेंद्र फड़नवीस ने भी नवाब मलिक को लेकर कहा था कि वह अपने दामाद के फंसने पर बेचैन हैं और उसके चलते ही आरोप लगा रहे हैं। यही नहीं उन्होंने दावा किया था कि नवाब मलिक के दामाद के पास से गांजा भी बरामद हुआ है।

बता दें कि नवाब मलिक ने ड्रग्स को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देवेंद्र फड़नवीस और एनसीबी के अफसर समीर वानखेड़े पर निजी तौर पर हमले किए हैं। यही नहीं मलिक ने बीते सप्ताह अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमृता फड़नवीस पर भी हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि अमृता फड़नवीस के एक गाने का फाइनेंस हेड ड्रग्स पेडलर जयदीप राणा था। इस पर देवेंद्र फड़नवीस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्होंने निजी हमला करके गलती की है और अब बात दूर तक जाएगी। हालांकि इसके बाद भी देवेंद्र फड़नवीस और नवाब मलिक के बीच निजी हमलों का दौर जारी है। बुधवार को एक बार फिर से नवाब मलिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देवेंद्र फड़नवीस के सीएम कार्यकाल में जाली नोटों का धंधा हुआ था। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद महाराष्ट्र में ऐसे केस नहीं मिले, जहां जाली नोट पकड़े गए हों। इसकी वजह यही थी कि जाली नोटों का रैकेट चल रहा है। इस बीच देवेंद्र फड़नवीस ने एक ट्वीट किया है, जिसका ताल्लुक नवाब मलिक से जोड़ा जा रहा है। फड़नवीस ने प्रसिद्ध आइरिश नाटककार जॉर्ज बर्नाड शॉ की पंक्तियों को ट्वीट किया है। इसका अनुवाद कुछ इस तरह है, 'आज का विचार, मैंने बहुत समय पहले सीखा था, कभी सुअर से लड़ाई मत करो। इससे आप गंदे हो जाएंगे लेकिन सुअर इसे पसंद करेंगे।'

 

प्रकाशित तारीख : 2021-11-11 07:23:00

प्रतिकृया दिनुहोस्