राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग व राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने संयुक्त रूप से किया प्रदर्शन, किया पदयात्रा

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा तथा राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने संयुक्त रूप से विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया दोनों संगठनों ने संयुक्त रूप से तहसील में पैदल मार्च भी किया और कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी इस तरह के धरना प्रदर्शन जारी रहेंगे।

आज शुक्रवार को नगर के तहसील परिसर में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा तथा राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने संयुक्त रूप से विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया इस मौके पर कहा गया कि तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन द्वारा मतदान बंद करने की मांग की गई कहा गया है कि पहले की तरह बैलेट पेपर से मतदान कराए जाएं इसके अलावा पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की भी मांग की गई तथा निजी करण का विरोध जताया गया इस मौके पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तहसील अध्यक्ष नीरज पटेल ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसान विरोधी है वापस लेना चाहिए इस मौके पर ।

राष्ट्रीय किसान मोर्चा के तहसील अध्यक्ष राम शंकर पटेल ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान बंद किए जाएं और पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए इस मौके पर बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष फूल सिंह लोधी ने कहा कि निजी करण सरकार द्वारा लगातार किया जा रहा है इससे लोग बेरोजगार होंगे लोग परेशान हो रहे हैं इस मौके पर भारतीय विकास मोर्चा के प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु पटेल के अलावा का अवतार सिंह लोधी, चंद्रेश, वंदना, पटेल, जितेन पटेल, राम शंकर पटेल, हेमराज सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

प्रकाशित तारीख : 2021-11-12 20:19:00

प्रतिकृया दिनुहोस्