किसानों का उत्पीड़न न किया जाए, समर्थन मूल्य से कम पर खरीद न हो- अपर जिलाधिकारी

आज अपर जिलाधिकारी विनय पाठक उपजिलाधिकारी बिंदकी अवधेश निगम ने मंडी बिंदकी मंडी जहानाबाद में संचालित धान खरीद केन्दों तथा मंडी कार्यालय का निरीक्षण किया।

मंडी बिंदकी में मंदी समिति का क्रय केंद संचालित न होने पर नाराजगी जताई तथा कल प्रत्येक दशा में संचालित करने के निर्देश दिए।

कार्यलय के सिक्स आर निकाल कर देखे तथा निर्देश दिए कि आढ़तियों के साथ बैठक कर सुनिश्चित करे कि उपज की समर्थन मूल्य से कम पर खरीद न हो तथा किसानों का उत्पीड़न किसी भी स्तर पर ना हो सके।

सभी क्रय केन्दों पर सी सी टी वी लगे है उपजिलाधिकारी बिंदकी द्वारा अवगत कराया।

विशेष पुनरीक्षित अभियान पर दरवेशाबाद, रारी बुजुर्ग, बिंदकी तथा जहानाबाद के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बी एल ओ के कार्यों को देखा, जेंडर रेशियो तथा ई पी रेशियो की जानकारी ना होने पर बी एल ओ फटकार लगाई, उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि सभी बी एल ओ की समीक्षा करे व जानकारी दे।

प्रकाशित तारीख : 2021-11-13 17:38:00

प्रतिकृया दिनुहोस्