मांगे पूरी न होने पर 27 से एंबुलेंस कर्मी कार्य बहिष्कार कर करेंगे धरना

एंबुलेंस कर्मचारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कंपनी द्व‍ारा आर्थिक शारीरिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है। समस्याओं की निराकरण न होने पर 27 से कर्मचारी कार्य बहिष्कार करते हुए रोटीराम महाराज अखंड आश्रम की तपोभूमि में एंबुलेंस खड़ी करके धरने शुरू करेगी।

एंबुलेंस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि जीवनदायनी स्वास्थ्य विभाग 108 व 102, एएलएस जनपद में कुल 38 संचालित हैं। जिसका संचालन जीवीके, ईएमआरआई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्व‍ारा 2012 से हो रहा है। उन्होंने कहा कि तब से कंपनी कभी वेतन के नाम पर, कभी कम स्टाफ में काम कराने के नाम पर तथा फर्जी केश करने के नाम पर तथा कभी बिना किसी कारण कर्मचारियों का स्थानांतरण व नौकरी से निकाले जाने के नाम पर आर्थिक शारीरिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है।

कहा कि कंपनी द्व‍ारा 26 फरवरी तक समस्याओं का निवारण न होने पर 27 से कार्य बहिष्कार करते हुए शांतपूर्ण तरीके से रोटीराम महाराज अखंड आश्रम की तपोभूमि में एंबुलेंसों को खड़ी कर धरना शुरू करेंगे। इस मौके पर शकील, मनीष, रियाज, हरिनारायन, शिवम, अवनेश, विमल, अखिलेश, पूरन सिंह, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश, विनय, मकसूद, अंकुश, धीरेंद्र आदि मौजूद रहे।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-26 22:38:14

प्रतिकृया दिनुहोस्