ट्रंप ने कहा- मोदी बहुत ही धार्मिक व्यक्ति हैं

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार्मिक स्वतंत्रता के पक्षधर हैं.

दो दिनों के भारत दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को ट्रंप ने संवाददाता सम्मेलन किया.

इस दौरान उन्होंने कश्मीर, पाकिस्तान, विश्व व्यापार, कोरोना वायरस से लेकर दिल्ली में हुई हिंसा और नागरिकता संशोधन क़ानून जैसे मुद्दों से जुड़े सवालों का जवाब दिया.

एक पत्रकार ने उनसे पूछा, ''आप यहां हैं और दिल्ली में हिंसक घटनाएं हुईं हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आपसे सीएए के बारे में क्या कहा और आप इस धार्मिक हिंसा को लेकर कितने चिंतित हैं?''

इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मोदी से धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में बातचीत की है. ट्रंप ने मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि मोदी चाहते हैं कि भारत में लोगों को पूरी धार्मिक आज़ादी मिले.

प्रकाशित तारीख : 2020-02-26 22:52:22

प्रतिकृया दिनुहोस्