एक दिवसीय निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया

कर्मचारी राज्य बीमा निगम और सिमकों फैक्ट्री के सयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया सिमको फैक्ट्री प्रांगण में किया । जिसके अर्न्तगत करीब 150 सिमको कार्मिक की निशुल्क जांच व परामर्श दिया गया।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारी प्रेमचन्द मीणा ने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम उन श्रमिकों व कार्मिक जो काम की अधिकता की वजह से अपना इलाज करवाने में शियिलता बरतते है उनको समय व सस्ता व अच्छा उपचार मिल सके व आजकल चल रही गंभीर बीमारियों के बारे में जागरूक किया जा सके इस हेतु कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने यह कदम उठाया है कि वह जागरूकता चिकित्सा शिविर लगाकर लोगो को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगी।

वही जगवीर सिंह मुख्य प्रशासक सिमको ने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम का यह कदम कारगर है । छोटे कार्मिक जो ज्यादा पैसा या समय नही दे सकते इन कैम्पों के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ ले सके। इस मौके पर डा. राजदीप मित्तल, डा. सुमन फौजदार,,डा. रवि कुमार, डा. जितेन्द्र गुप्ता (अरोड़ा हॉस्पीटल) ने अपनी सेवाये दी। 

प्रकाशित तारीख : 2020-02-27 07:19:44

प्रतिकृया दिनुहोस्