उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च जारी, अब तक 23 की मौत, पीएम ने की शांति बनाए रखने की अपील

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बिगड़े माहौल में अब सुधार बहो रहा है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित  इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च लगातार जारी है. अब कहीं भी आगजनी और पथराव की घटना नहीं हो रही है. हिंसा में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में हिंसा की घटनाओं को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. दिल्ली में हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने 24 घंटे में तीन बैठकें कीं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने प्रभावित इलाके का दौरा किया.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "दिल्ली के विभिन्न इलाकों के हालात की गहन समीक्षा की है... पुलिस तथा अन्य एजेंसियां शांति तथा सामान्य माहौल सुनिश्चित करने के लिए लगातार ज़मीन पर काम कर रही हैं... शांति तथा सौहार्द हमारे चरित्र का केंद्र हैं... मैं दिल्ली में रहने वाले अपने भाइयों-बहनों से हर वक्त शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं... शांति का बहाल होना और जल्द से जल्द सामान्य माहौल की वापसी बेहद अहम है..."

प्रकाशित तारीख : 2020-02-27 07:51:28

प्रतिकृया दिनुहोस्