महिला थाना पुलिस ने तीन दंपतियों को आपस मे मिलाया 

समेरपुर महिला थाना में आज तीन दम्पतियों को सुलह समझौते के आधार पर आपस में मिला कर फिर से उजडे परिवारों में रौनक कर दिया।

श्रीमती नेहा पत्नी प्रशान्त कुमार हाल निवासी ग्राम जल्ला थाना कुरारा जनपद हमीरपुर ने  पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया था। जिससे दोनों पक्षों को बुलाया गया आवेदिका से समस्या को पूछकर समस्या का समाधान किया गया। दोनो पति पत्नी आपस में साथ रहने को राजी हो गये और आपसी सहमति से समझौता कर लिया है।

राम पुत्र जगन्थी निवासी ग्राम भौनिया थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर ने थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया था। जिससे दोनों पक्षों को बुलाया गया ।आवेदक नेबताया  कि उनकी पुत्री रेखा की शादी राजाबाबू पुत्र तुलसीराम निवासी ग्राम लोदीपुर थाना कदौरा जनपद जालौन के साथ तय हुयी थी राजा बाबू ने सन्यास धारण कर लिया। जिससे अब शादी नही हो सकती दोनों पक्षों ने अपना एक दूसरे की लेन देन वापस कर लिया व दोनों पक्षों ने व रिश्तेदारों व गवाहों ने बैठकर आपस में समझौता कर दिया गया व दोनों पक्षों का लेन देन वापिस करा दिया गया है |

 छोटेलाल प्रजापति पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम छानी खुर्द थाना बिवांर जनपद हमीरपुर ने पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया था जिससे दोनों पक्षों को बुलाया गया आवेदक द्वारा बताया गया कि उनकी पुत्री पूजा देवी की शादी बल्लू पुत्र नत्थू निवासी खाईपार  थाना कोतवाली जनपद बांदा के साथ तय हुयी थी लेकिन किन्ही कारणों से शादी नही हो सकी दोनों पक्षों ने एक दूसरे की लेन देन वापस करके  दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। इस मौके पर परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्य श्री अनवर खान भी मौजूद रहे।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-27 08:45:50

प्रतिकृया दिनुहोस्