मुफ्त नहीं, सस्ती बिजली मिलनी चाहिए : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां बुधवार को स्पष्ट कहा कि सस्ती बिजली मिलनी चाहिए, मुफ्त में नहीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मुफ्त बिजली के नाम पर भले ही किसी को वोट मिल गया हो, लेकिन आगे स्थिति क्या होने वाली है, कोई नहीं जानता। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि बिहार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने सरकार की ओर से कराए गए कार्यो का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ‘सात निश्चय’ पर तेजी से काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि नल जल योजना के तहत 19 हजार से अधिक वार्डो में पानी पहुंचा दिया गया है। बिजली में सुधार के लिए भी लगातार काम हो रहा है। बिजली व्यवस्था में बिहार दिल्ली से बेहतर है। किसानों को 75 पैसे प्रति यूनिट की दर से सस्ती बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुफ्त नहीं, सस्ती बिजली देनी चाहिए। दिल्ली में बिजली के जजर्र तार नहीं बदले गए, लेकिन बिहार में सभी जजर्र तार बदल दिए गए हैं। किसानों को अलग फीडर से किसानों को बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सौर ऊर्जा पर भी लगातार काम कर रही है। 

उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपराध के मामले में बिहार 23वें स्थान पर है। नीतीश ने कहा कि गर्मी के मौसम में मुजफ्फरपुर और गया में बच्चों में फैलने वाली बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि बिहार के सभी जिलों में आईटीआई की पढ़ाई भी शुरू कर दी गई है। 

प्रकाशित तारीख : 2020-02-27 22:16:27

प्रतिकृया दिनुहोस्