दिल्ली हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में देर रात तक हुआ फ्लैग मार्च, सामान्य होते दिखे हालात

राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र (North East Delhi) में दो दिन की हिंसा (Delhi Violence) के बाद अब माहौल शांत होने लगा है. दिल्ली में भड़की हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस ने देर रात तक फ्लैग मार्च किया. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की थी.

गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा और उपद्रव में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 तक पहुंच गई है. हिंसा में 56 पुलिसकर्मियों समेत करीब 200 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद आईबी के एक कर्मचारी का शव नाले से बरामद किया गया. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (NSA Ajit Doval) ने बुधवार को हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हिंसा मामले में अब तक 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 18 एफआईआर दर्ज की गई है.

प्रकाशित तारीख : 2020-02-27 22:29:13

प्रतिकृया दिनुहोस्