गुजरात में बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर, एक हजार करोड़ रुपये की आएगी लागत

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के रूप में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा देने वाले गुजरात में अब दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर भी बनने जा रहा है और आज शुक्रवार को मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा.

विश्व उमिया फाउंडेशन की ओर से अहमदाबाद के वैष्णोदेवी-जासपुर के पास पाटीदारों की कुलदेवी मां उमिया का 431 फीट (131 मीटर) ऊंचा मंदिर बनाया जाएगा, जिसका आज शिलान्यास किया जाएगा. मंदिर के शिलान्यास को लेकर अहमदाबाद में पाटीदार समाज की ओर से बाइक और कार लेकर 'उमिया यात्रा' निकाली गई. जिसमें मां उमिया के भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

इस यात्रा में 52 गज की ध्वजा भी लाई गई थी और यह यात्रा शहर के अलग-अलग इलाकों से निकाली गई. 37 किलोमीटर का रूट तय कर यह चात्रा आखिर में जासपुर पहुंची. जहां पर भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा.

प्रकाशित तारीख : 2020-02-29 00:47:26

प्रतिकृया दिनुहोस्