विज्ञान रटने का नही करके सीखने का है- सुनील तिवारी

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर मे विज्ञान रेमेडियल प्रशिक्षण का तीसरा चरण पूर्ण हुआ ।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य  ने प्रशिक्षण के उपयोगिता पर प्रकाश ड़ालते हुये सभी को आर्शीवाद प्रदान किया । प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी  संजीव सिंह डायट फतेहपुर के प्रवक्ता ने प्रशिक्षण के बारे मे बताया की  विज्ञान को करके सिखाने की जरूरत है इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर कंचन शर्मा एवं  सुनील कुमार तिवारी उपस्थित रहे ।

सुनील कुमार तिवारी ने कक्षा 6 विज्ञान की सरकारी किताब  के प्रथम पाठ दैनिक जीवन मे विज्ञान से लेकर अंतिम पाठ कम्प्यूटर को नई तकनीक, आई सी टी का प्रयोग करके बच्चो को सीखने के तरीके बताये। उन्होंने बताया कि विज्ञान रटाने का विषय नहीं है इसे करके सिखाया जाना चाहिए।

सुनील तिवारी ने विटामिन को साँप  सीढ़ी  के खेल के माध्यम से पढ़ाने के तरीके  को बताया ,साथ ही मानव कंकाल को बना कर नवाचार तरीके से पढ़ाने का तरीका  बताया।

प्रकाशित तारीख : 2020-03-01 07:45:03

प्रतिकृया दिनुहोस्