मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात संसद भवन परिसर स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में सुबह 11 बजे होगी। तीसरी बार दिल्ली का CM बनने के बाद अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी से पहली बार मुलाकात करेंगे। ऐसे तो इस मुलाकात को औपचारिक बताया जा रहा है। लेकिन दिल्ली हिंसा के बाद की स्थिति और पुनर्वास को देखते हुए यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस मौके पर केजरीवाल दिल्ली हिंसा पर भी बात कर सकते हैं।

गौरतलब है कि तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा था कि वे दिल्ली के विकास के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। इसके बाद उन्होंने बीते 19 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। दोनों के बीच हुई इस मुलाकात में दिल्ली के विकास के मुद्दे पर सहयोग पर चर्चा हुई। अमित शाह के कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास पर यह मुलाकात हुई थी। सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल और अमित शाह के बीच ये शिष्टाचार मुलाकात पंद्रह मिनट तक चली थी।

प्रकाशित तारीख : 2020-03-03 23:19:09

प्रतिकृया दिनुहोस्