राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर तंज, 'असली नेता' कोरोनावायरस से निपटने पर ध्यान देगा

भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण के और मामले सामने आने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चिंता जताई है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए नसीहत भी दी है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि 'असली नेता' इस विषाणु की वजह से देश और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को टालने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा, ना कि सोशल मीडिया पर।

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया कि हर देश के लिए एक ऐसा समय जरूर आता है जब उसके नेताओं को परीक्षा की कसौटी पर कसा जाता है। एक 'असली नेता' इस विषाणु की वजह से देश और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को टालने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा।

राहुल गांधी ने अपने एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी को उनके ट्वीटर हैंडल जरिए संबोधित करते हुए लिखा अपने सोशल मीडिया खाता बंद करने की बात को लेकर भारत का समय बर्बाद करने से बचें। देश आपातकाल का सामना कर रहा है। कोरोनावायरस की चुनौती से निपटने पर हर भारतीय का ध्यान केंद्रित करें। यहां देखिए यह कैसे किया जाता है.. इसके साथ उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया।

प्रकाशित तारीख : 2020-03-04 12:22:36

प्रतिकृया दिनुहोस्