गृहमंत्री बोले, मोदी जी ने देश में 70 साल से लंबित समस्याओं को समाप्त करने का काम किया

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी जी ने विदेश नीति और सुरक्षा नीति के घालमेल को समाप्त करने का काम किया है। 2014 से पहले इस देश की कोई सुरक्षा नीति ही नहीं थी, विदेश नीति ही सुरक्षा नीति को Overlap कर गयी थी। यह बात गृहमंत्री शाह ने कर्मयोद्धा ग्रंथ का विमोचन के दौरान कही।

गृहमंत्री शाह ने कहा कि मोदी जी ने स्पष्ट कर दिया कि हम पर कोई हमला करेगा तो उसे सीधा जवाब दिया जाएगा। नरेन्द्र भाई के साथ काम करने का ईश्वर ने मुझे बहुत मौका दिया है।

जब गुजरात में मोदी जी को संगठन की जिम्मेदारी मिली तब वो कालखंड भाजपा के लिए बहुत कठिन समय था। उस समय मोदी जी ने गुजरात के संगठन को फिर से खड़ा करने का काम किया।

शाह ने कहा कि लोकतंत्र के अंदर शासन की सफलता का सबसे बड़ा सर्टिफिकेट जन स्वीकृति होती है, जनता का आशीर्वाद होता है और ये लोकत्रांत्रिक जनादेश बार-बार नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चाहे राज्य हो या केंद्र हो मिलते गए और उसने बताया की मोदी जी जन स्वीकृति क्या है।

प्रकाशित तारीख : 2020-01-08 23:40:27

प्रतिकृया दिनुहोस्