Coronavirus: चीन की लापरवाही का दुष्परिणाम भुगत रही पूरी दुनिया, सेहत संग अर्थव्यवस्था के लिए संकट

चीन के वुहान शहर में पनपे कोरोना वायरस का प्रकोप अब तक दुनिया के 90 से अधिक देशों में फैल चुका है। इससे ग्रस्त लोगों की संख्या भी एक लाख को पार कर चुकी है। दुनिया भर में करीब तीन हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

इनमें सबसे अधिक संख्या चीन, ईरान, इटली और दक्षिण कोरिया के लोगों की है। यह वायरस दुनिया के लिए संकट इसीलिए बना, क्योंकि चीन ने समय रहते न तो अपने लोगों को उसके बारे में सावधान किया और न ही विश्व समुदाय को।

इसका नतीजा यह हुआ कि वुहान में रहने और इसके साथ ही वहां गए लोगों के जरिये कोरोना वायरस का संक्रमण चीन के दूसरे हिस्सों के साथ-साथ दुनिया के अन्य देशों में भी फैल गया।

प्रकाशित तारीख : 2020-03-08 22:29:33

प्रतिकृया दिनुहोस्