यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर गिरफ्तार

यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को 15 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. राणा कपूर को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. ईडी उन्हें आज मुंबई की एक स्थानीय अदालत में पेश कर सकती है और उनकी कस्टडी की मांग कर सकती है.

शनिवार को पूछताछ में ईडी ने राणा कपूर से यस बैंक के लेनदेन पर कई सवाल पूछे. उनके परिवार की कंपनियों और डीएचएफएल के बीच हुए कुछ लेनदेन को लेकर भी उनसे सवाल किए गए.

खबरों के मुताबिक राणा कपूर पर विवादों में घिरी कंपनी डीएचएफल को गलत तरह से तीन हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का लोन देने का आरोप है. यस बैंक द्वारा इस कंपनी को दिया गया यह लोन अब वसूल नहीं हो पा रहा है और इसकी बड़ी रकम एनपीए बन गई है.

राणा कपूर पर यह आरोप भी है कि उन्होंने डीएचएफल सहित कुछ कॉरपोरेट कंपनियों को लोन दिया जिसके बदले में उनकी पत्नी और बेटियों के खाते में पैसे आए. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी अब इन आरोपों की विस्तार से जांच कर रहे हैं.

प्रकाशित तारीख : 2020-03-08 23:27:33

प्रतिकृया दिनुहोस्