कोरोनावायरस : भारत है तैयार?

रविवार को भारत में कोरोनावायरस के 5 और नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में अब कोरोनावायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। चीन में महावाणिज्य दूत सुजीत घोष ने चाइना मीडिया ग्रुप को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि भारत इस जानलेवा बीमारी से निपटने में सक्षम है और इसकी रोकथाम करने के लिए भारत सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय ताजा स्थितियों की निरंतर समीक्षा कर रहा है।

उन्होंने यह भी कहा, “हमारी (भारत की) प्रणाली और प्रक्रिया काफी मजबूत है और किसी भी चुनौती के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार है। इस रोग को फैलने से रोकने और सीमित करने के लिए भारत सरकार ने अनेक कार्यक्रम प्रारंभ किए हैं।”

प्रकाशित तारीख : 2020-03-10 23:23:26

प्रतिकृया दिनुहोस्