​शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1700 और निफ्टी 400 अंक से अधिक गिरा

शेयर बाजार गुरुवार को एक बार फिर से भारी गिरावट के साथ खुला। कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1747.92 अंक गिरकर 33,949.48 पर खुला जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई निफ्टी 497.85 यानि कि 4.76% गिरकर 9,960.55 पर खुला।

बता दें कि इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को आधिकारिक तौर पर वैश्विक महामारी घोषित कर दिया। कई देशों ने अपने इंटरनेशनल बॉर्डर बंद करने शुरू कर दिए हैं। वहीं भारत ने भी कोरोना से भातीय नागरिकों को बचाने के लिए पूरी दुनिया से खुद को अलग-थलग कर दिया है। भारत सरकार ने दुनिया के किसी भी देश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिया है।

अगर कोई इमरजेंसी जैसी स्थिति है तो भारतीय मिशन से विशेष अनुमति लेनी होगी। वहीं जब भी कोई भारतीय विदेशी दौरे से वापिस लौटेगा तो उसे 14 दिनों तक अलग रखा जाएगा। इससे पहले बुधवार को बाजार में पूरा-दिन उतार-चढ़ाव रहा। बुधवार को कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 386 अंक तक चढ़ गया। अंत में यह 62.45 अंक या 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 35,697.40 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई निफ्टी 6.95 अंक या 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,458.40 पर बंद हुआ। कारोबारियों ने बताया कि निवेशकों ने ऊर्जा, बैंकिंग और खपत आधारित क्षेत्रों में निवेश किया, जहां हाल में गिरावट देखी गई थी। सेंसेक्स में हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी लाभ में रहे। टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एसबीआई और इंफोसिस में गिरावट दर्ज की गई।

प्रकाशित तारीख : 2020-03-13 00:06:42

प्रतिकृया दिनुहोस्