कलश यात्रा के साथ 11 दिवसीय रूद्र महायज्ञ, रासलीला एवं राम कथा  का शुभारंभ

छीछा गांव के श्री अखंड ईश्वर धाम में आयोजित ग्यारह दिवसीय श्री रूद्रमहायज्ञ  राम कथा व श्री कृष्ण रासलीला के प्रारम्भ में पूजा अर्चना के बाद कलश शोभायात्रा  निकाली गई। शोभायात्रा में महिलाएं और बालिकाएं राम गंगा नहर से जल लेकर गांव के प्रमुख मार्गों में घूमी। इसी के साथ 11 दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ व रास लीला,  राम कथा प्रवचन का शुभारंभ हो गया। अंतिम दिन भंडारे का आयोजन किया गया है।

खजुहा ब्लाक क्षेत्र के छीछा गांव स्थित श्री अखंड धाम में होने वाली श्री रूद्र महायज्ञ रासलीला एवं राम कथा प्रवचन का शुभारंभ शोभा कलश यात्रा के साथ हो गया ।

श्री अखंड ईश्वर धाम में सुबह से ही भक्ति भाव पूर्ण उल्लास का वातावरण बना हुआ है। दोपहर बाद सैकड़ों महिलाएं बच्चे कलश लेकर गांव के समीप ही स्थित निचली गंगा नहर पहुंचे। निचली राम गंगा नहर से हरिद्वार से बह रहे जल को कलश में लेकर गांव के प्रमुख मार्गों से निकाली गई  सुंदर कलश शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। इसी के साथ गांव के अखंड ईश्वर अखंड धाम में श्री रूद्र महायज्ञ, रासलीला एवं राम कथा प्रवचन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया ।

कार्यक्रम के मुख्य संचालक बाबा आनंद ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रवीण चलेगा 23 मार्च को विशाल भंडारा होगा। मानस कोकिला अंजलि ज्ञान की गंगा बहाएंगी। हजारों लोग कार्यक्रम में मौजूद रहने की उम्मीद है।

प्रकाशित तारीख : 2020-03-15 07:08:55

प्रतिकृया दिनुहोस्