आंधी व ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के मुआवजे को  लेकर एसडीएम ने बुलाई आपात बैठक

पिछले दिनों आई तेज आंधी और ओलावृष्टि के चलते किसानों के फसलों के  हुए नुकसान को लेकर उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने रविवार के दिन भी आपात बैठक बुलाई।  मौजूद तहसीलदार सहित सभी राजस्व विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि फसलों के नुकसान का जल्द आकलन कर ले ,ताकि पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जा सके ।उन्होंने अब तक के प्रगति रिपोर्ट भी देखी।

जानकारी के अनुसार बिन्दकी के तहसील परिसर के आर के ऑफिस में एसडीएम प्रहलाद सिंह ने तहसीलदार गणेश प्रसाद सिंह तथा राजस्व विभाग नायब तहसीलदार, कानूनगो व लेखपालों के साथ एक बैठक की। जिसमें पिछले दिनों तेज आंधी और ओलावृष्टि के चलते फसलों के नुकसान को लेकर चर्चा की गई।

उप जिलाधिकारी ने कहा कि तेज आंधी और ओलावृष्टि के चलते जो भी नुकसान हुआ है। उसका आकलन जल्द कर ले ताकि पीड़ित किसानों को उसका मुआवजा दिया जा सके। उन्होंने अब तक किए गए कार्य की प्रगति देखी।

उन्होंने कहा यदि इन कार्यों में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें नोटिस भी दी जा सकती है। जिसमें काम की ढिलाई के बारे में स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

प्रकाशित तारीख : 2020-03-16 09:40:20

प्रतिकृया दिनुहोस्