केंद्रीय गृह मंत्री ने फतेहपुर की बेटी को गोल्ड मैडल से किया सम्मानित

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऋषिकेश एम्स के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शनिवार को फतेहपुर जनपद के सिविल लाइन्स निवासी डॉ.अंजना को लंग कैंसर पर शोध के लिए गोल्ड मैडल देकर  सम्मानित किया है। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ अंजना को गोल्ड मैडल से  सम्मानित किया।

रंजना सिविल लाइन निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता रवि करण सिंह की बेटी है। डा. अंजना को इससे पहले दिल्ली में सेवा रत्ना अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। जो दिल्ली में दिया गया था।जानकारी होने पर जनपद वासियों में खुशी की लहर है। उन्होने पीएचडी के बाद लंग कैंसर पर शोध  किया है। जो इंटरनेशनल जनरल में प्रकाशित भी हुआ है।

इस शोध से ऐसे टूल बनाने में मदद मिलेगी जिससे रक्त की जांच से ही फेफड़े के कैंसर का पता चल सकेगा।

प्रकाशित तारीख : 2020-03-17 11:17:06

प्रतिकृया दिनुहोस्