कोरोना वायरस से संक्रमित डॉक्टर ने किया मरीजों का इलाज, पूरा हॉस्पिटल क्वारंटाइन

जब एक डॉक्टर इतनी लापरवाही बरत सकता है तो आम इंसान का क्या? स्पेन से हल्के बुखार के लक्षण के साथ डॉक्टर आया तो न तो डॉक्टर ने खुद जांच कराना जरूरी समझा और न ही अस्पताल ने।

इस बीच डॉक्टर अपने ओपीडी में मरीजों को भी देखा, अपने दोस्त डॉक्टर और स्टाफ से भी मिला, वह काम करता रहा। चूंकि उसके अंदर कोरोना वायरस था, उसने समय के साथ असर दिखाया, उसमें लक्षण आए, जब जांच की गई तो वह पॉजिटिव पाया गया। आज लगभग पूरा अस्पताल सिर्फ एक आदमी और उसकी एक गलती की वजह से कोरोना के संदिग्ध में आ गया है। 

प्रकाशित तारीख : 2020-03-18 23:49:22

प्रतिकृया दिनुहोस्