प्रधानमंत्री मोदी का राज्य सरकारों को आदेश, सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाएं

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 400 को पार कर गई है. इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को हिदायत दी है कि वो लॉकडाउन का पालन सख्ती से करवाएं. साथ ही कहा है कि जो लोग इसे नहीं मान रहे हैं उनपर तुरंत कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि 31 मार्च तक देश के 80 ज़िलों में लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं.

इससे पहले आज पीएम मोदी ने भी लोगों द्वारा लॉकडाउन न मानने के चलते नाराज़गी जताई थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं.

प्रकाशित तारीख : 2020-03-24 00:22:33

प्रतिकृया दिनुहोस्