दुनियाभर में Coronavirus से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 30 हजार पार

पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार कई देशों में जारी लॉकडाउन के बीच दुनियाभर में कोरोनावायरस से अबतक 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, अब तक इस महामारी से छह लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.

सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं, जहां 10 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई है. वहीं, इसके बाद स्पेन का नंबर आाता है जहां करीब 5600 लोगों की मौत हो चुकी है.

चीन, जहां से इस वायरस की शुरुआत हुई थी, वहां लगभग 3300 लोगों की अबतक मौत हुई है.

प्रकाशित तारीख : 2020-03-30 07:29:21

प्रतिकृया दिनुहोस्