​महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे मामले, संक्रमितों की संख्य पहुंची 196

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को कोरोना से जम्मू-कश्मीर, गुजरात और महाराष्ट्र में एक-एक लोगों की मौत हो गई।

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 979 हो गई है। इसमें 86 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं केरल के त्रिवेंद्रम में मास्क की कीमत तय हो जाने के बाद इसकी बिक्री नहीं हो रही है। इंदौर में अब पूरी तरह लॉकडाउन हो गया है।

दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर केंद्रीय मंत्रियों की एक उच्च-स्तरीय बैठक चल रही है। गृह मंत्री अमित शाह, सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अन्य वरिष्ठ मंत्री भी बैठक में शामिल हैं।

प्रकाशित तारीख : 2020-03-30 07:43:23

प्रतिकृया दिनुहोस्