Lockdown : नेपाल के काठमांडू, पोखरा में फंसे हजारों भारतीय पर्यटक

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा सील कर दी गई है। सीमा सील होने की वजह से अपने व्यापार और सैर सपाटे के लिए नेपाल गए हजारों भारतीय नागरिक नेपाल में फंसे हुए हैं।

सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि अब 21 दिनों तक कोई भी नागरिक सीमा को पार नहीं करेगा। कोरोना वायरस पर देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लोग सहमे हुए हैं। यही वजह है कि देश-विदेश में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं।

नेपाल में कई ऐसे संस्थान हैं, जहां भारतीय कर्मचारी कार्य करते हैं। ऐसे में कोरोना जैसी महामारी ने उनके भी दिलों में डर पैदा कर दिया है। 

प्रकाशित तारीख : 2020-03-30 08:02:29

प्रतिकृया दिनुहोस्