कोरोना का खौफ: इंडो-नेपाल बार्डर पूरी तरह सील, सोनौली में अब भी फंसे हैं 22 नेपाली नागरिक

कोरोना के भय से दिल्ली से पलायन करने वालों में नेपाली मूल के लोग भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री द्वारा रोडवेज बसों से भेजे गए लोगों में 22 नेपाली नागरिक पहले गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर से रोडवेज बस से उन्हें सोनौली पहुंचाया गया, लेकिन सीमा लॉक होने के कारण वे यहीं सोनौली में फंसे हैं। नौतनवा एसडीएम ने इन यात्रियों के सोनौली में फंसे होने की जानकारी नेपाली प्रशासन को दे दी है।

एआरएम सोनौली डिपो सीके भाष्कर ने बताया कि गोरखपुर से सोनौली पहुंचे ये 22 नेपाली यात्री दिल्ली से गोरखपुर पहुंचे थे। जांच के बाद प्रशासन की अनुमति से इन सभी को बस से सोनौली तक पहुंचा दिया गया। वहीं सोनौली में पहुंचने के बाद ये सभी फंस गए। सोनौली की बंद दुकानों के सामने फुटपाथ पर उम्मीद में बैठे हैं कि किसी तरह नेपाल पहुंच जांय।

प्रकाशित तारीख : 2020-03-30 08:15:03

प्रतिकृया दिनुहोस्