24 घंटे के अंदर मुंबई के धारावी में कोरोना का दूसरा केस, सफाईकर्मी पाया गया संक्रमित

कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं और इसका सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में दिख रहा है. एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती क्षेत्र धारावी में गुरुवार को कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव केस दर्ज किया गया.

यहां एक 54 वर्षीय सफाई कर्मचारी में कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं. यहां बुधवार को ही कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई थी.जिस व्यक्ति में गुरुवार को लक्षण पाए गए हैं, वह मुख्य रूप से वर्ली इलाके का रहने वाला है. लेकिन धारावी के माहिम फाटक रोड के पास काम करता था, जो कि मुंबई प्रशासन के लिए चिंता बढ़ाने वाला है.

वह बीएमसी के साथ भी जुड़ा हुआ था. डॉक्टरों के अनुसार, व्यक्ति में तीन-चार दिन पहले से कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद गुरुवार को वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

प्रकाशित तारीख : 2020-04-02 18:51:40

प्रतिकृया दिनुहोस्