फतेहपुर जेल से पेरोल पर रिहा होंगे 99 बंदी

देश व प्रदेश में कोविड-19 की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश सरकार ने फतेहपुर जिला जेल से अगले दो दिन में 99 बंदी छोड़े जायेंगे। जो सात साल से कम की सजा वाले है।

जेलों में कैदियों की अधिक संख्या और कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखकर सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया था। इस आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जनपध कारागार ने प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जेल अधीक्षक विनोद कुमार सिंह की मानें तो शासन के निर्देश पर सात साल की सजा से कम की धाराओं में निरुद्ध कैदियों को जेल से रिहा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। प्रक्रिया पूरी होते ही दो से तीन दिन के अन्दर सभी को रिहा कर दिया जायेगा। जेल  अधीक्षक ने बताया की 99 कैदी सात साल से कम सजा वाले है जिन्हें पेरोल में छोड़ा जाएगा।

प्रकाशित तारीख : 2020-04-03 15:58:13

प्रतिकृया दिनुहोस्