राज्य में 66 कोरोना बाधित रोगी हुए ठीक : राज्य में कुल 120 नए रोगी

कल 7 कोरोना बाधितों की मौत
राज्य में कुल नए रोगियों की संख्या 868 पर पहुंची
राज्य में कोरोना से प्रभावित 66 रोगी कल ठीक होकर घर चले गए है। वहीं कोरोना के 120 नए मरीजों को भर्ती किया गया। कल कोरोना से प्रभावित सात लोगों की मौत हो गई है। पूरे राज्य में कोरोना प्रभावितों की संख्या 868 पर पहुंच गई है। राज्य में कोरोना प्रभावितों की जो सात मौतें हुई हैं, जिसमें 4 लोग मुंबई के हैं बाकी नई मुंबई, ठाणे, वसई विरार में प्रत्येक जगह 1 की मौत हुई है। कोविड १९ के कारण राज्य में मरने वालों की संख्या 52 हो गई है। राज्य के जिले औऱ मनपा क्षेत्र रोगियों की संख्या इस प्रकार है।

जिला/ मनपा
बाधित रोगियों की संख्या इस प्रकार हैं।

मुंबई में ५२६ कोरोना बाधितों की ३४ मौत,

पुणे ( शहर व ग्रामीण भाग ) बाधित १४१- मौत ५,

सांगली बाधित २५ ,

मुंबई ,ठाणे मंडल, अन्य मनपा व जिले बाधित ८५, मौत ९,

नगर बाधित २३ ,

नागपूर बाधित १७
संभाजीनगर बाधित 10 मौत 1,

लातूर 8,

बुलढाणा, सातारा प्रत्येक ५,१ (बुलढाणा)

यवतमाल बाधित ४ ,

धाराशिव बाधित ३,

कोल्हापूर, रत्नागिरी, जलगाव, नाशिक प्रत्येक २,१ (जलगाव)

सिंधुदुर्ग, गोंदिया, वाशिम, अमरावती, हिंगोली,जालना प्रत्येक १,१ (अमरावती)

अन्य राज्य २ इस प्रकार कुल ८६८ कोरोना बाधित रोगी है और 52 लोगों की मौत हुई है।

प्रकाशित तारीख : 2020-04-07 11:29:40

प्रतिकृया दिनुहोस्