रिक्शा, ऑटो और ग्रामीण सेवा के ड्राइवरों के खाते में कल से डालेंगे 5-5 हजार रुपए-केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना वायरस के बढते मरीजों की संख्या को लेकर कहा है कि हम नहीं चाहते हैं कि हमारी अमेरिका जैसी हो जाए।दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बताया कि उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों को ओरेंज क्षेत्र के रूप में घोषित किया जाएगा।

Containment जोन को पहले ही लाल जोन घोषित किया जा चुका है। हम कल से इन क्षेत्रों में एक विशाल स्वच्छता अभियान शुरू करेंगे।अगले 2-3 दिनों में दिल्ली में रोकथाम क्षेत्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

केजरीवाल ने बताया कि कल से ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट शुरू हो रही है जिसके जरिए रिक्शा, ऑटो और ग्रामीण सेवा के ड्राइवरों के खाते में 5-5 हजार रुपये डाले जाएंगे।

प्रकाशित तारीख : 2020-04-12 19:12:21

प्रतिकृया दिनुहोस्