जानें दुनिया के उन पांच देशों के बारे में जहां कोरोना से हो चुकी हैं सबसे अधिक मौतें

कोरोना से पूरी दुनिया में अब तक 119718 मरीजों की मौत हो चुकी है। अकेले यूरोप में ही इसका आंकड़ा 80000 के करीब पहुंच गया है। कोरोना से मौतों के मामले में सबसे आगे अमेरिका है जहां 23644 जानें इसकी वजह से अब तक जा चुकी हैं। दूसरे नंबर पर इटली है जहां 20465 मरीजों की मौत हो चुकी है। तीसरे नंबर पर स्‍पेन है जहां 17756 मरीजों की मौत कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद हुई है। चौथे नंबर पर फ्रांस है जहां अब तक 14967 लोग इसकी वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। पांचवें नंबर पर इस लिस्‍ट में ब्रिटेन है जहां अब तक 11329 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो चुकी है। ब्रिटेन की ही बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में 717 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में अकेले यूरोप में ही चार देश शामिल हैं जहां अब तक 11 हजार से अधिक लोग इस संक्रमण की चपेट में आने के बाद अपनी जान गंवा चुके हैं। अकेले ब्रिटेन में ही इसके 88621 मरीज अब तक सामने आ चुके हैं। वहीं चीन जहां से ये वायरस शुरू हुआ था मौतों और मरीजों की संख्‍या के मामले में बहुत पीछे है। ब्रिटेन में कल कोरोना से संक्रमण के 4,342 नए मामले सामने आए थे। आपको बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भी कोरोना संक्रमित हैं। पिछले दिनों उन्‍हें सांस लेने में तकलीफ के बाद आईसीयू में रखा गया था। करीब दो दिन बाद उन्‍हें आईसीयू से बाहर निकाला गया जिसके बाद उन्‍हें सोमवार को अस्‍पताल से छुट्टी भी दे दी गई।

प्रकाशित तारीख : 2020-04-14 19:18:02

प्रतिकृया दिनुहोस्