देश में कोरोना से अब तक 414 लोगों की मौत, महाराष्ट्र के बाद इन राज्यों में सबसे अधिक मरीज

देश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढते जा रहें हैं। देश में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लाकडाउन बढा दिया है। कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। साथ ही इससे लोगों की जान भी जा रही है। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 12 हजार को पार कर गया है और 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 12380 है। इसमें से 414 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 1489 लोग ठीक हो गए हैं।

चार राज्यों में एक हजार से अधिक मामले....

देश के चार राज्यों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक हजार को पार कर गया है। कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, यहां अब तक 2687 केस सामने आए हैं, जिसमें 178 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद दिल्ली में 1561 मामले, तमिलनाडु में 1204 मामले और राजस्थान में 1005 मामले आ गए हैं ।

तीन जोन में बांटे गए जिले....

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नई रणनीति बनाई गई है। इसके तहत सभी जिलों को तीन जोन में बांटा गया है, पहला- हॉटस्पॉट, दूसरा- नॉन हॉटस्पॉट और तीसरा- वह जिले जहां अब तक कोई केस नहीं आए हैं। इन जिलों में कोरोना को रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम कई एजेंसियों के साथ कोआर्डिनेट कर रही है।

प्रकाशित तारीख : 2020-04-16 12:51:17

प्रतिकृया दिनुहोस्