PM नरेंद्र मोदी ने RBI की घोषणा पर जताया आभार, कहा-इससे छोटे व्यवसायों, किसानों और गरीबों को मिलेगा फायदा

देश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढते जा रहें हैं। इसी बीच आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट घटा कर बैंकों की जमा राशि पर ब्याज को कम कर देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इससे छोटे व्यवसायों, एमएसएमई, किसानों और गरीबों को फायदा मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आरबीआई की आज की घोषणाएं से नकदी प्रवाह बढ़ेगा और ऋण आपूर्ति में सुधार होगा। इन कदमों से हमारे छोटे व्यवसायों, एमएसएमई, किसानों और गरीबों को मदद मिलेगी। यह डब्ल्यूएमए की सीमा बढ़ाकर सभी राज्यों की सहायता भी करेगा।

प्रकाशित तारीख : 2020-04-17 16:09:06

प्रतिकृया दिनुहोस्