पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव के सरपंचों से कर रहे हैं सवाद

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी ग्राम पंचायतों के प्रमुखों को संबोधित किया। पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने नए पोर्टल और ऐप की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया ई-ग्राम स्वराज पोर्टल। इसके जरिए योजनाओं की निगरानी की जा सकेगी।

देश में कोरोना वायरस की महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। भारत में कोरोना संक्रमण के अभी तक 23000 के पार कर गए है। अब तक 712 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के बड़े शहर कोरोना वायरस के सबसे बड़े हॉटस्‍पॉट बनकर उभरे हैं, लेकिन जिस तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे गांव में भी खतरे की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में गांव के मुखिया और सरपंच अपनी अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।

प्रकाशित तारीख : 2020-04-24 12:03:03

प्रतिकृया दिनुहोस्