मार्च 5 को होगा सरीगाम औधोगिक संगठन (SIA) का चुनाव

वलसाड जिलां उमरगाम तहसीलान्तगर्त सरीगाम औद्योगिक संगठनका मार्चको होगा चुनाव । 5 मार्च 2020 को होने वाले सरीगाम औद्योगिक संगठन एवं सरीगाम इंण्डट्रीज एशोसियेशन के चुनाव मे चार सदस्य चुनाव लड़ नहि सकते हैं। सरीगाम औद्योगिक संगठन के लिऐ अगले दो साल के कार्यकाल के लिए 5 मार्च को चुनाव आयोजन किया जाराहा है । इस सरीगाम औधोगिक संगठन के चुनाव के लिऐ 7 फरवरी से नामांकन भरना चालू किया जायेगा एवं उमेद्धवारी के लिऐ पर्चा भरने की प्रक्रिया चालू की जाएगी। इस सरीगाम औद्योगिक संगठन चुनाव के लिए सरीगाम औद्योगिक संगठन के अंतगर्त के कुल 521 सदस्य मे से कुल 517 लोग ही चुनावी प्रतियोगिता में भाग ले सकेगें एवं लड सकते है। और इस चुनावी प्रतियोगिता मे "एसआईए" समिति के अध्यक्ष सहित चार अन्य सदस्य चुनावी मैदान जंग लड नहि सकते है अर्थात उम्मेदवारी मे भाग नहि ले सकते।

इस सरीगाम औद्योगिक संगठन ने सरीगाम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कामकाज लिए एवं जिम्मेवारी सौपने के लिये एवं आनेवाला समय दो वर्ष एवं सालाना के लिये जिम्मेदारी सौपने हेतु संगठन के कार्यकाल के लिए चुनाव का तारीख की घोषणा की गई है। जिस मे सरीगाम औद्योगिक संगठन का चुनाव एवं "एसआईए" का चुनाव "5" मार्च-2020 गुरुवार को सुबह 9 बजे लेके शाम को 5 बजे तक मतदान कर सकते है और चुनाव का परिणाम भी उसी दिन घोषित किया जाएगा एवं चुनावी नतीजा उसी दिन शाम को आ जायेगी। इस चुनाव मे 4 जन आजीवन एवं भूतपूर्व सदस्य सहित 517 सदस्य मिलकर अपना प्रसिन्दा सदस्य एवं उम्मेदवार चुन सकते है। इस सरीगाम औद्योगिक संगठन की वर्तमान के "एसआईए" के अध्यक्ष शिरीषभाई देसाई, सचिव कौशिक पटेल, कोषाध्यक्ष प्रवीणभाई पटेल सहित समिति के दो अन्य सदस्य चुनावी मैदान मे भाग नहि ले सकते है लेकिन अपना प्रसिन्दा उम्मेदवार सदस्य तो चुन सकते है।

इस संगठन मे लगातार दो कार्यकाल के प्रमुख के रूप में शिरीष देसाई का वर्तमान कार्यकाल 7 मार्च को समाप्त हो रहा है। ताकि अप्रैल 2020 से लेके अप्रैल 2020 तक अर्थात 31 मार्च, 2022 तक सदस्यों की नियुक्ति के लिए अगले 5 मार्च को चुनाव का आयोजन किया जाराहा है। इस एसआईए के चुनाव का निर्णय 20 जनवरी को कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया एवं उपस्थित सरीगाम औधोगिक संगठन के सदस्य लोगों बैठक द्धारा मंजूरी किया गया। इस एसआईए एवं सरीगाम औद्योगिक संगठन के लिए चुनावी मैदान मे भाग लेने के लिऐ 7 फरवरी से 14 फरवरी तक नामांकन पत्र भरने का समय दिया गया है और 19 फरवरी को दावेदारों को एवं नामांकन वापस लेने के दिया गया है और 20 फरवरी को उम्मीदवारों की सूची घोषित करने की योजना किया गया है।

इस सरीगाम औद्योगिक संगठन की वर्तमान के "एसआईए" के अध्यक्ष शिरीषभाई देसाई, सचिव कौशिक पटेल, कोषाध्यक्ष प्रवीणभाई पटेल सहित समिति के दो अन्य सदस्य चुनावी मैदान मे भाग नहि ले सकते है लेकिन अपना प्रसिन्दा उम्मेदवार सदस्य को चुनतो सकते है।

प्रकाशित तारीख : 2020-01-23 06:12:55

प्रतिकृया दिनुहोस्